तुम्हारी डॉक्यूमेंट्री की ऐसी तैसी बीबीसी

 ये बीबीसी को क्या पड़ी है भई हमारे अंदरूनी मामलों में दखल देने की। तुम क्या पाकिस्तान और क्या नई बात बता दी तुमने कि हमारे देश के मुखिया के मुसलमानों से ताल्लुक अच्छे नहीं हैं। नहीं हैं तो नहीं हैं। क्या उन्होंने ऐसा कोई दावा किया कभी? कभी वोट चाहे उनके? टिकट नहीं देना उनको, नहीं देते। अभी गुजरात के चुनाव में भी साफ साफ तो बोल दिया कि 2002 के बाद से चुप बैठे हैं ये दंगाई।  80 और 20 में भरोसा की बात भी किसी से राज़ नहीं रखी उन्होंने। बुल्डोजर तो बहुत ही सनन चलता हैं। नागरिकता का डर भी उन्हें ऐसा दिखाते हैं कि औरतें बच्चे भरी सर्दी में शाहीन बाग में धरने पर बैठ जाते हैं। मस्जिद तो कई साल पहले ही ढहा दी थी। 

अब ये बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री बताएगी क्या कि हमें क्या करना है और क्या नहीं? हमें सब पता है कि तुम अंग्रजों के जुल्मों पर फिल्म नही बनाओगे। हत्यारे डायर को भी कुछ नहीं बोलोगे।अब जब हमारी सरकार का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर पहुंच चुका है तो तुम ये डॉक्यूमेंट्री ले आए और वो भी इतना डर के कि हमारे देश में रिलीज करने की हिम्मत ही नई हुई तुम्हारी। क्या हुआ जो बलवे में दो तीन तुम्हारे ब्रिटिश लोग भी शहीद हो गए।अब बड़े संदेश देने में ये सब तो होता ही है। हम कबाब हैं तो तुम हड्डी क्यों हो रहे हो। अपना ये वृत्तचित्र अपने पास रखो। हम हर जगह से इसे हटा रहे हैं, बंद कर रहे हैं । एक ट्वीट भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। तुम होंगे पब्लिक मीडिया हम सरकारी मीडिया हैं।हमारी ताकत को तुम क्या जानो बीबीसी। सब चैनल घुटनों पे आ गए हैं, ऐसा जलवा है हमारा।ये सोशल मिडिया की जुगनू की चमक भी जल्दी ही बुझ जाएगी। हमारे बड़े और महान नेता ने दिलाई थी हमें राजधर्म निभाने की याद। क्या हुआ, देश ने हमको चुना न। देश को मंजूर हैं हम तो तुम कौन? हमारे यहां के न्याय पीठों को भी लगा कि जब रोम जल रहा था तब नीरो बांसुरी बजा रहा था। कोई फर्क पड़ा। अब जब जनता चैन की बांसुरी बजा रही है,वह खुश है तो तुम काहे आंसू बहा रहे रहे हो बीबीसी वालो। शांत हो जाओ।चुप हो जाओ। लौट जाओ जहां से चले थे।हमारी प्राणप्रिय जनता जिस पर सब गुजरती है, उन्हे ही जब रत्ती भर तकलीफ नहीं तब तुम अपने नथुने काबू में रखो । ऐ औपनिवेशिक मानसिकता वाले एजेंडा धारी। भागो यहां से। तुम्हारी डॉक्यूमेंट्री की ऐसी तैसी बीबीसी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वंदे मातरम्-यानी मां, तुझे सलाम

सौ रुपये में nude pose

एप्पल का वह हिस्सा जो कटा हुआ है