संदेश

मई, 2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जॉली वुमन

चित्र
बात  ऐसी स्त्री की जिसने अपनी माँ को स्तन कैंसर से मरते हुए देखा और जब जाना कि उनके अन्दर भी वही जीन है तो उन्होंने स्तन ही हटवा लिए . यह फैसला मशहूर हॉलीवुड अदाकरा एंजलीना जॉली का है . क्या वाकई यह एक जॉली वुमन का सहस से भरा   निर्णय है जिससे दुनिया की तमाम स्त्रियों को एक दिशा मिलेग। किसी अंग को महज आशंका में यूं कटवा देना बीमारी का बर्बर इलाज नहीं ?.   हॉलीवुड अभिनेत्री एंजलीना जोली के इस निर्णय का  विरोध ·रते हुए एक अमेरिकी  शिक्षिका  ने ·हा है कि  वे अमीर हैं, उनके  पास सारी सुखसुविधाएं हैं, उनकी  देखभाल के  लिए लंबा-चौड़ा स्टाफ मौजूद है इसलिए वे महंगी सर्जरी करा सकती हैं। एंजलीना के  इसे उजागर करने से मेरी जैसी कई  मध्यमवर्गीय परिवारों को  बेहद तकलीफ हुई है क्योंकि हम इस खर्च का  भार नहीं उठा सकते। मेरी मां को भी कैंसर था और मेरे अंदर भी बीआरएसी 1 जीन हो सकता है  लेकि न मैं परीक्षण को करा पाने में सक्षम नहीं। ऐसा कहने  वाली डे.बी जेंटाइल न्यू जर्सी में नन्हें बच्चों को  पढ़ाती हैं। एंजलीना ने जिस न्यू यॉर्क टाइम्स अखबार में लिख कर अपने स्तन हटवाने