संदेश

जनवरी, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुछ असर रसोई के मुताल्लिक

चित्र
प्याज   जाने क्या है   तुम और नमीं  कदम-ताल मिला कर ही आते हो और आज तो दस्तक भी शामिल हो गयी थी अधकटे  प्याज के साथ खोल दिया दरवाज़ा एक बार फिर मैंने छिपा लिया था तुम्हें और तुम्हारे लिए अपने जज़्बात . ***   मटर     मैं मान के चलती थी गर  मटर छीलने  में     तुम्हारी मदद ली तो बन चुकी सब्जी मटर, कटोरदान से कम तुम्हारे होठों से ज्यादा टकराते थे , अब कटोरदान मटर से लबरेज़ है तुम नहीं आओगे मेरी मदद को ? ***   मैथी वही मैथी  पकने पर खुशबू भी वही फिर उसके सब्ज़ में ये कौन से रंग  घुल आये हैं  एक तो जाना-पहचाना तुम्हारी पसंद का है दूसरा मेरी वीरानी का है शायद रिश्ता बन रहा है उससे भी लेकिन अब मैथी नहीं बनती उस घर में कभी || ***

समंदर के निशां

चित्र
impression of coconut tree the only resort at shrivardhan beach sand crab art at shrivardhan मैं हैरान थी. मैंने समंदर के कई किनारे देखे थे लेकिन ऊंचे हरे नारियल के पेड़ों का ऐसा शानदार स्नेप कभी रेत पर नहीं देखा था.  कुदरत ने मानों  अपनी  ही  तस्वीर खींच कर रेत पर उतार दी  थी. चित्रकार का नाम नहीं जानना  चाहेंगे आप ? ये मास्टर  केकड़ा थे जो क्षणों में उस नन्हें छेद में घुस जाते थे जो  कभी हमें किसी फूल का केंन्द्र लगता तो कभी वह  बिंदु जहाँ से नारियल का झुण्ड निकलता है . नया साल आप सबको बहुत-बहुत मुबारक हो। ग्यारह के आधार पर खड़ा बारह आपके लिए खूब सारी खुशियां लेकर आए। ग्यारह और बारह के मिलन पर जो कुछ भी मानस पर दर्ज हुआ वही साझा करने का मन है। मुंबई के बोरिवली स्टेशन के बाहर लगा बाजार। इस स्ट्रीट मार्केट का स्ट्रीट फूड बहुत ही जायकेदार होता है। दाबेली, पाव के भीतर चटनियां और उबली मूंगफली की फिलिंग यानी भरावन वाली यह डिश बहुत ही मजेदार होती है। वड़ा पाव और पानीपूरी तो खाने से पहले ही मुंह में पानी भर देते हैं। मसाला डोसा में जब चुकंदर,गाजर और पत्ता गोभी के लच्छे पड