तुम नहीं समझोगे


तुम नहीं समझोगे 
कोई कैसे किसी के भीतर 
हर लम्हा सितार सा बजता है 
कोई झरने सा बहता है कल-कल 
कोई पंछी -सा चहचाहता है निरंतर 
कोई फूल सा खिल जाता है अकस्मात् 
कोई फ़रिश्ता सिफ़त मुस्कुरा देता है अनायास 
कोई मसरूफ है सूफ़ियाना रक्स में  बेतरह 
कोई रूह उतरने को है गहरे 


तुम नहीं समझोगे 
क्योंकि जब तुम्हें अता हुआ यह मौका 
तुम  लग गए ज़िन्दगी के हिसाब-किताब में 
अब सारी टीस किताबों में दर्ज करने से कुछ नहीं होगा 
कुछ भी नहीं।

रक्स -नृत्य 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वंदे मातरम्-यानी मां, तुझे सलाम

मिसेज़ ही क्यों रसोई की रानी Mr. क्यों नहीं?

पाकिस्तान :' टू ' मैनी नेशन थ्योरी