नकली है कविता मेरी


 मौत तक नहीं पहुँचती कविता मेरी

हाथ कांपते हैं मेरे
डर जाती है देह मेरी
उस मंज़र को दोहराने में 
शांत और निश्छल मुकाम नहीं छूना चाहती कविता मेरी
उसे ज़िन्दगी और मुस्कान चाहिए
ऐसी कुर्बत चाहिए कि हवा भी ठहर जाए
उसे आंसू और मातम से डर लगता है
चुप्पी उसे घेरती है 
सन्नाटा चीरता है 
मौन तोड़ देता है...

नकली है कविता मेरी
वह सिर्फ मोहब्बत के तराने गाती है.

टिप्पणियाँ

  1. वाह क्या बात कही है ... जय हो !



    मुझ से मत जलो - ब्लॉग बुलेटिन ब्लॉग जगत मे क्या चल रहा है उस को ब्लॉग जगत की पोस्टों के माध्यम से ही आप तक हम पहुँचते है ... आज आपकी यह पोस्ट भी इस प्रयास मे हमारा साथ दे रही है ... आपको सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वंदे मातरम्-यानी मां, तुझे सलाम

सौ रुपये में nude pose

एप्पल का वह हिस्सा जो कटा हुआ है