टंच स्त्रियाँ और चंट राजनेता
आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल सांसद मीनाक्षी नटराजन अगर जो निलंबन का आधार दुर्गा शक्ति नागपाल की गिराई मस्जिद की दीवार है, जिसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गयी थी तो नेताओं की ऐसी सोच विकास की कौनसी सीढ़ी चढ़ेगी नहीं कहा जा सकता । यह तो जबरदस्ती उन मुद्दों को हवा देना है जिसकी ओर देश का ध्यान ही नहीं था. माफिया से राजनेताओं की साँठ-गाँठ है जो इस व्यवस्था को और पंगू बना रही है.एक पढ़े-लिखे युवा मुख्य मंत्री ने यह कार्यवाही कर निराश किया है तो दूसरे पढ़े-लिखे मुख्य मंत्री ने मंदसौर की सांसद मीनाक्षी नटराजन को सौ टंच माल कहकर साफ़ ज़ाहिर कर दिया है कि वे स्त्री के लिए चीज़ और माल से बेहतर कोई उपाधि नहीं खोज सकते एक सियासत में अच्छे मुकाम पर हैं, तो दूसरी ब्यू रोक्रेसी में अच्छे ओहदे पर। करिअर में खुद को ऐ सी जगह देखने की ख्वाहिश में कई युवतियां दिन-रात मेहनत कर रही हैं, लेकिन मेहनत की दुनिया से निकलने के बाद होता क्या है? मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री औ...