राजस्थान,भाजपा-कांग्रेस कोई कम नहीं

अब से एक महीने तक हम सब चुनावी बुख़ार में होंगे और पांच राज्यों में यह किसी बड़े समर से कम नहीं होगा। ऐसे में किसी क्विज या प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में राजनीतिक दलों से जुड़ा यह सवाल आ जाए तो आपका जवाब क्या होगा ? सवाल -दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में इन चुनावों को लेकर क्या रणनीति अपनाई है ? अ -किसी भी राज्य में पूर्व मुख्यमंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को कोई महत्व नहीं देना ब -संसद में धर्म विशेष के सांसद को अभद्र शब्द कहने वाले को नवाज़ा जाना स-महिलाओं से जुड़े बड़े बिल को पास कराने के बावजूद उसे लागू करने की गारंटी देना ? द -कह नहीं सकते, लेकिन सब सही लग रहे हैं अब एक सवाल भारत की आज़ादी से जुड़े दल कांग्रेस के बारे में - अ -इसके नेता आपस में ही लड़ते रहते हैं ? ब -टीवी एंकरों का बहिष्कार कर देते हैं स -पार्टी की नीतियों को लेकर भी दुविधा में रहते हैं द -उपरोक्त सभी मुस्कराहट नहीं जवाब चाहिए। आपसे भी और इन दलों से भी जो आनेवाले पांच सालों में हमारे प्रदेशों पर राज करने वाले हैं।मध्यप्रदेश,राजस्थान,छत्तीसगढ़,तेलंगाना और मिजोरम ...