कितने संविधान हैं हमारे देश के ?

वह गाँव जहाँ लड़की के साथ ऐसा हुआ ये जिला बीरभूम, जो बदकिस्मती से हमारे राष्ट्रपति का गृह जिला भी है, संविधान की धज्ज्यियां उड़ाने वाला जिला बनकर सामने आया है। एक लड़की के पड़ोसी, नाते-रिश्तेदार केवल इसलिए उसके साथ बलात्कार करने के लिए छोड़ दिए जाते हैं, क्योंकि उसने एक गैर-आदिवासी के साथ प्रेम किया था और इस प्रेम के अपराध के भुगतान के लिए उसके पास 25000 रुपए नहीं थे। लानत है ऐ से निजाम पर, जो संविधान लागू होने के 64 बरस बाद भी अमानुषिक फरमान सुनाता है। पंचायतें, खाप पंचायत सालिशि सभा आखिर क्यों चल रही हैं अब भी? किस हक से ये घोर अमानवीय फैसले सुनाते हैं? कितने संविधान हैं हमारे देश के ? उस बीस साल की लड़की के साथ हुई हैवानियत की कल्पना की जिए। एक के बाद एक वे तेरह पुरुष जिनमें से किसी को वह भाई तो किसी को चाचा कहती थी, बलात्कार करते रहे। उस वक्त वह उनके सामने एक इनसान नहीं बल्कि उपभोग की सामग्री थी। तेरह तो एक...