थारे जैसी न रहना, इश्क जरूर करना
इस लेख से पहले ऐसा कोई डिसक्लेमर नहीं है जो कहे कि लिव इन रिश्ता पाप है और युवाओ को इससे बचना चाहिए । बस इतना ज़रूर कि ज्यों ही आपका लिव-इन पार्टनर ऊंची आवाज़ में बात करे और उसका हाथ आपके खिलाफ उठ जाए उसका साथ छोड़ दो। ना केवल छोड़ो बल्कि कानूनी कार्रवाई भी करो। लिव इन रिश्तों से जुड़ा भारतीय कानून बहुत स्पष्ट और स्त्री के हक़ में है। हो सकता है कि आगे बढ़ते हुए पीछे के सारे पुल आपने ढहा दिए हों तब भी नया रास्ता खोजिये और जो नहीं मिलता है तो बनाइये। माता -पिता से सबसे बड़ी अरज कि वे बच्चों को माफ़ करना सीखें। उन्हें सबक सिखाने की मंशा ना पालें। बेटा हो या बेटी उम्र के इस दौर में उनका साथ ना छोड़ें। हो यह रहा है कि बच्चे जिस दुनिया में बड़े हो रहे हैं वह इंटरनेट की दुनिया है। संसार उनके सामने एक गांव की तरह है और दुनिया की संस्कृति भी। तभी तो 'एमिली इन पेरिस' जैसी वेब सीरीज भारत के युवाओं में भी लोकप्रिय है। 'एमिली इन पेरिस' में अमेरिका के शहर से एक लड़की फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचती है जो साथ ही साथ दुनिया में फैशन और कला की राजधानी भी है। वह एक मार्केटि...