संदेश

जून, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

New zeal from new zealand ये हैं प्रधानमंत्री माँ

चित्र
https://www.cbsnews.com/news/jacidna-ardern-new-baby-neve-today-2018-06-24/ इस वक़्त यह तस्वीर मुझे दुनिया की  सबसे प्यारी तस्वीर मालूम होती है। इसलिए नहीं कि यह जोड़ा बहुत  खूबसूरत है या कि अपनी मासूम नवजात बिटिया को थामें यह माँ जो न्यू ज़ीलैण्ड  देश की प्रधानमंत्री भी हैं खुल कर मुस्कुरा रही हैं। इसलिए भी नहीं वे छह हफ्ते बाद फिर काम पर लौटेंगी तब तक  उनका काम उप -प्रधानमंत्री के हवाले होगा। मुझे यह तस्वीर पसंद है क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी का का पहला नाम नेवे रखा है जिसका वहां की आदिवासी बोली में अर्थ है चमकीला, प्रखर। .... और नाम का अगला हिस्सा है ते अरोहा जिसके मायने है प्रेम। इसलिए भी  क्योंकि वे अगस्त 2017  में न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री बनीं और अक्टूबर में उन्होंने अपनी प्रग्नेंसी ज़ाहिर की और कोई हाय -तौबा नहीं मची। और पसंद इसलिए भी कि उनके साथी और उन्होंने अस्पताल छोड़ते हुए एक छोटी-सी  प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब देश सँभालते हुए माँ बनना कोई बड़ी घटना नहीं रह जाएगी। उन्होंने कहा कि वह बेहतर समय तब...