आपके दिल में पूर्वोत्तर और सिंध दोनों के लिए खोट है
कुछ दिन पहले कांग्रेस के सांसद रिपुन बोरा ने राजयसभा में एक निजी प्रस्ताव देते हुए राष्ट्रगान में संशोधन की मांग की। इस प्रस्ताव में उन्होंने 'सिंध' शब्द हटाकर इसकी जगह 'पूर्वोत्तर' जोड़ने को कहा है। बोरा ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'सिंध' शब्द सिंध प्रांत का प्रतिनिधित्व करता है, जो अब भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का हिस्सा है। इसे हटाना चाहिए और देश के एक महत्वपूर्ण हिस्से 'उत्तर पूर्व' क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले शब्द को जोड़ा जाए। आज़ादी के इतने बरसों बाद और इस बीच यही लगता रहा कि पाकिस्तान से कभी भी यह एतराज़ आ सकता है कि भारत के राष्ट्रगान में सिंध शब्द क्यों है, यह तो हमारे देश का हिस्सा है लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बहुत अच्छा हुआ। तकलीफ़ की मरोड़ें हमारे अपने ही देश से उठती रही हैं। इस बार ये तकलीफ़ कांग्रेस के सांसद रिपुन बोरा को हुई है। बेशक पूर्वोत्तर जोड़ा जाना चाहिए लेकिन सिंध हटाकर क्यों ? किसी को हटाकर किसी को जोड़ने को ही विस्थापन कहते हैं और सिंधी इस पीड़ा को भुगत चुके हैं। इस भावु...