क्या मुंशी प्रेमचंद की कल्पना में होंगे उन्नाव के ऐसे रसूख़दार

महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद का जन्म जिला उन्नाव। उन्नाव मेरे भीतर इसी रूप में अंकित है लेकिन मैं पूरे यकीन से  कह सकती हूँ कि इस ज़िले की बेटी  के साथ जो भयावह अपराध हुआ है, रसूख़दारों के ऐसे जघन्यतम व्यवहार की कल्पना ख़ुद प्रेमचंद ने  भी नहीं होगी। कैसे समाज में तब्दील हो रहे हैं हम ? निर्भया बलात्कार के बाद मर जाती है और उन्नाव की यह बेटी सामूहिक बलात्कार के बाद किसी तरह बच जाती है तो सत्ता और तंत्र उसे अपने पहियों तले रौंद डालने  में  कोई कसर बाक़ी नहीं छोड़ते । यह लड़ाई एक ग़रीब परिवार और ताकतवर की लड़ाई है जिससे हारना मानवता की मौत होगा। तुम ज़िंदा रहना उन्नाव की बेटी। 
अफ़सोस बस गहरे तक अफ़सोस। कुछ ना कर पाने का अफ़सोस।

टिप्पणियाँ

  1. प्रेमचंद का समाज संभवतः संस्कृति की संकरी गलियों में सरक रहा था, 'सभ्यता' की चौड़ी सड़क पर चौकड़ी नही मार रहा था। खेतों की पगडंडियों पर भेड़ चरते थे, घर में 'भेड़िये' कुलाचे नहीं भरते थे। इसलिए तब के उनके इंसानी दिमाग में भला यह हैवानी कल्पना कैसे समाती!
    सही प्रश्न उठाती आपकी यह लघु रचना।

    जवाब देंहटाएं
  2. Sach kaha aapne tab ke insani dimag mein yah haivaniyat Bhara plot nahin aa sakta tha.mahan aur sanvedansheel rachnakar Ko unki salgirah par sadar Naman.


    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वंदे मातरम्-यानी मां, तुझे सलाम

सौ रुपये में nude pose

एप्पल का वह हिस्सा जो कटा हुआ है