मौत और ज़िन्दगी यानी दो नज्में
पिछले दिनों अनीसुर्रहमान सम्पादित 'शायरी मैंने ईजाद की 'पढ़ी जिसमें आधुनिक उर्दू शायरी का समावेश है. जीवन और अंत से जुडी दो कवितायेँ वहीँ से.
क्या करोगे ?
शाइस्ता हबीब
कुछ देर तक आंखें हैरत में गुम रहेंगी
एक सर्द सी आह तुम्हारे होटों को छूते हुए उड़ जाएगी
और तुम्हें कई दिनों तक मेरे मरने का यकीन नहीं आएगा
फिर एक दिन...
तुम अपने दोस्तों के साथ बैठै हुएकहकहे लगा रहे होगे
मैं एक अजनबी आंसू की तरह तुम्हारे गले में जम जाऊंगी
और तुम...
तुम उस आंसू को निगलने की कोशिश में
सचमुच रो पड़ोगे
कि मैं वाकई मर गई हूं
जीशान साहिल
इसे पानी पे लिखना चाहिए
या किसी कबूतर के पैरों से बांध कर
उड़ा देना चाहिएया किसी खरगोश को
याद करा देना चाहिए 
या फिर किसी पुराने पियानो में
छुपा देना चाहिए
यह मुहब्बत की नज्म है
इसे बालकनी में नहीं पढऩा चाहिए
इसे बालकनी में नहीं पढऩा चाहिए
और खुले आसमान के नीचे
याद नही करना चाहिए
इसे बारिश में नहीं भूलना चाहिए
और आंखों से ज्यादा करीब नहीं रखना चाहिए
इसे बारिश में नहीं भूलना चाहिए
और आंखों से ज्यादा करीब नहीं रखना चाहिए
WAAH .....DONO HI KHAYAAL KHOOBSOORAT HAIN !!!
जवाब देंहटाएंदोनो कवितायें एक से बढ कर एक है। इन्हें पढवाने के लिये शुक्रिया।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर है दोनो कविताऐं, खासकर, पहले वाली तो दिल को छूं गयी. धन्यवाद.
जवाब देंहटाएंऔर तुम...
जवाब देंहटाएंतुम उस आंसू को निगलने की कोशिश में
सचमुच रो पड़ोगे..
बहुत अच्छे..
सुंदरम, सुंदरम, सुंदरम, सुंदरम,
जवाब देंहटाएंदूसरे वाली बेमिसाल है ........
जवाब देंहटाएंक्या करोगे ?
जवाब देंहटाएंसही ही तो है कोई किसी के चले जाने पे क्या कर पता है
तुम मेरे मरने पर ज्यादा से ज्यादा क्या कर लोगे?
या मेरे दूर जाने से?
कुछ ही दिनों में फिर महफिले,कहकहे,मगर अपने अपने मकाम पर कभी तुम नहीं कभी हम नहीं.
और तुम्हें कई दिनों तक मेरे मरने का यकीन नहीं आएगा
यकीन आता भी नहीं जो दिल में रहते है उनके जुदा होने का यकीन नहीं हो पता.
मुहब्बत की नज़्म है पे अभी चुप हूँ के अभी क्या करोगे से उभरी नहीं हूँ.
शाइस्ता हबीब और जीशान साहिल दोनों की नज़्में उम्दा है. मुझे जाने क्यों हमेशा ग्रे शेड्स और उनसे उपजे अवसाद भरे अनुभव आकर्षित करते रहते हैं. इन दोनों नज़्मों में वह सब नहीं है फिर भी पहली नज़्म को मैंने अपने करीब फील किया है. साहिल की नज़्म में मुझे की गयी जादूगरी दिखाई दी गोया कि कोई बुद्धिमान होने का सबूत देने के लिए लफ़्ज़ों को चबा चबा कर बोलता हों. आपका साधुवाद कि आज के दौर में हर कोई सबकुछ नहीं पढ़ सकता तो वह दोस्तों से अपेक्षा करता है कि कुछ अच्छा पढ़ा सुना हों तो शेयर करे.
जवाब देंहटाएंगज़ब..ऑसम..क्या कहूँ..जादू ऐसा सर चढ़ के बोला कि फ़र्क करना मुश्किल रहा कि किसका जादू ज्यादा चढ़ा..क्या सच जिंदगी इतनी दिलकश और मौत इतनी दिलफ़रेब होती है..पता नही!
जवाब देंहटाएं....और आँखों का क्या जुर्म है जो बिछोह का आँसू गले मे जम जाता है तो मुहब्बत की नज़्म आँखों की सोहबत से बिदकती है..
..इस किताब को खोजना अब मेरी लिस्ट मे शामिल हो गया है..
जीवन और मृत्यु ...दोनों ही अवश्यम्भावी ...जिन पर इंसान का कोई वश नहीं ....
जवाब देंहटाएंरोने वाले भी रोते रोते थक जाते हैं ...आखिर एक वक़्त के बाद आंसू भी सूख जाते हैं ...!!
didi! bahut hi achchhi nazm hai
जवाब देंहटाएंjob ke karan bahut si mauten dekhi hai to sangharsh karti zindgiyan bhi. philosophy ka student hoon isliye zindgi or maut ke bare me padha to bahut hai. par umra ke hisab se na to zindgi ko jee nahin paya hoon or na maut ke ghamon ka ehsas kar paya hoon. par meri maan aksar kahti hai "beta! zindgi maut ki amanat hai. ise jaise bhi jiyo par aaine ke aage khade hokar khud ko jawab na de sako aisa kaam kabhi mat karna." shayad nahin nishchit yahi sach hai kyonki yah baat meri maan kahti hai. unke kahe ke aage meri sari philosophy fail hai.
aapka collection bahut achchha hai or blog par likhne ka salection bhi.
achchha lagta hai aapko padhkar or aapka blog dekhkar. usse bhi achchha lagta hai aapko comment karke or nishchit aapko didi ka sambodhan dekar bhi.
sadar
pradeep
इसे पानी पे लिखना चाहिए
जवाब देंहटाएंया किसी कबूतर के पैरों से बांध कर
उड़ा देना चाहिए
या किसी खरगोश को
याद करा देना चाहिए
__________
नज़्मे अच्छी हैं।
दोनो कवितायें अच्छी लगीं. "क्या करोगे?" से जुड़ पाना सहज है. शुक्रिया!
जवाब देंहटाएंएक लाईन में कहूं वर्षा जी-- तो अद्भुत!
जवाब देंहटाएंएक अजीब सी रुमानियत जो भीतर तक भिगों जाती है
उम्दा है!
जवाब देंहटाएंkya baat hai!
जवाब देंहटाएंye rachnayen umda hen...
जवाब देंहटाएंbehad prabhavshaali
rachnakaaron ko salaam....
behad emotional...but hi khoobsurat
जवाब देंहटाएंshukriya doston...
जवाब देंहटाएंajeeb dastan hai ye zindagi bhi mohabaat to mout bhi mohabbat...jaane kahan se shuru hoti hai aur kahan khatm.
ये नज्में पढ़कर मुहब्बत, जिंदगी और मौत पर 'फ़ैज़' का एक शे'र याद आ गया।
जवाब देंहटाएंमकाम 'फ़ैज़' कोई राह में जंचा ही नहीं,
जो कूए-यार से निकले तो सूए-दार चले।
मोहब्बत की नज़्म तो पहले पढ़ चुका हूँ.. शायद आहा ज़िन्दगी में पढ़ी थी..
जवाब देंहटाएंपर पहली वाली ने तो रौंगटे खड़े कर दिए.. ऐसे शायरों से परिचय होता रहे.. तो सुकून रहे..
sir..aapka jawaab nahi...
जवाब देंहटाएं